बल
सबल और दुर्बल दोनों ही बिजली के प्लस और माइनस पॉइंट की तरह ही होते हैं क्योंकि दोनोंमे बल तो होता ही है जहा सबल मे + point होता है इसी वजह से वो बलवान होता है और जहा दुर्बल मे - माइनस point होता है इसीलिए वह दुर्बल होता है. अब सोचो की + और - माइनस मिलते हैं तो एक ताकत बनती है जिसे हम बिजली कहते हैं और बिजली की ताकत से भला कोन परिचित नहीं हैं. अगर इस तरह बलवान अगर दुर्बल से मिल जाए तो भला यहा कोई दुर्बल रह सकता है.
Comments
Post a Comment